लखनऊ खबर दृष्टिकोण | पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग निदेशक डॉ. वन्दना वर्मा ने बताया कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग के इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण बेरोजगार युवक युवतियों के लिए संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की समय-सारिणी निर्धारित की गई है। समय-सारिणी के अनुसार 15 मई से 30 मई, तक नीलिट से ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं ‘सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाएं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढाँचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ हार्ड कॉपी निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, लखनऊ संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।15 जून तक निदेशालय स्तर पर गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा जनपद स्तर पर प्रशिक्षण देने हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।
Check Also
ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …