Breaking News

वृन्दावन योजना के कैलाश इन्क्लेव अपार्टमेंट में दिनदहाड़े तीन घरो को ताला तोड़ हुई चोरी ।

 

आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना आवास विकास निर्मित बने एक अपार्टमेंट में शुक्रवार को दिनदहाड़े घुसे चोरो ने तीन घरो का ताला तोड़ लाखो रूपये कीमत के कीमती गहने एवं नकदी चोरी की घटना को सफलतापूर्वक अंजाम दे फरार हो गए। तीनो घरो के स्वामियों ने वापस लौटने पर घर में चोरी की जानकारी होने पर कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने जांच के बाद पीड़ितों का शिकायती पत्र लेकर अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है।

 

पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 18 में आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित आठ मंजिला कैलाश एन्क्लेव अपार्टमेंट के फ़्लैट संख्या जे 403 में जनपद रायबरेली बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक पद पर कार्यरत डॉ इंद्रभूषण जायसवाल अपनी पत्नी एवं एक बच्चे संग रहते है। पीड़ित चिकित्सक के मुताबिक उनकी शुक्रवार को नाईट शिफ्ट थी इसलिए पत्नी व बच्चे को मायके छोड़ अपनी डियूटी पर चले गए थे शनिवार सुबह वापस लौटे तो देखा कि घर का ताला टुटा हुआ है और कमरे का सामान बिखरा अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था आलमारी का लॉकर टुटा था जिसमे रखे पत्नी के करीब चार लाख कीमत के गहने एवं 50 हजार रूपये नगद चोरी हो गए थे जिसकी सूचना कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी वहीँ आपर्टमेंट के मकान संख्या एच 409 में निजी कंपनी में कार्यरत हेमंत पांडेय अपनी पत्नी संग रहते है। पीड़ित के मुताबिक वह और उनकी पत्नी दोनों ही लोग प्राइवेट जॉब करते है। रोज की तरह पति पत्नी अपने जॉब पर गए थे शाम करीब 7:15 बजे घर वापस लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टुटा हुआ था और घर की आलमारी तोड़ लगभग ढाई लाख कीमत के कीमती जेवर चोरी हो चुके थे। जिसकी सूचना कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी। अपार्टमेंट के ही एच 701 में अभिषेक सिंह अपनी पत्नी व बच्चे संग रहते है और एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। पीड़ित के मुताबिक शुक्रवार सुबह वह अपनी पत्नी को छोड़ने जनपद हरदोई गए थे जहाँ से रात्रि लगभग 9:30 बजे अपने घर वापस लौटे तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला तोड़ घर में घुसे चोरो ने आलमारी का लॉकर तोड़ उनकी पत्नी के गहने और लगभग 38 सौ रूपये नगद चोरी कर लिए। घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर लगे सीसी टीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुटी है।

 

स्वामियों ने आवास विकास पर लगाया लापरवाही का आरोप।

वृन्दावन योजना के कैलाश इन्क्लेव अपार्टमेंट में रहने वाले पीड़ितों ने दिनदहाड़े इस कदर हुई चोरियों को लेकर आवास विकास परिषद कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आवास विकास परिषद द्वारा निर्मित यह अपार्टमेंट पूरी तरह से असुरक्षित है। आपर्टमेंट के प्रवेश द्वार पर सीसी टीवी कैमरा तो लगा दिया लेकिन न ही अपार्टमेंट के लिफ्ट में कैमरे लगाए गए और न ही कॉरिडोर में कैमरे लगे है। परिषद का सुपरवाइजर कभी अपार्टमेंट का निरिक्षण भी करने नहीं आता है। इस घटना में आवास विकास की घोर लापरवाही है।

About Author@kd

Check Also

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उतरे पत्रकारों ने जताया आक्रोश

  एनयूजे के बैनर तले गांधी प्रतिमा पर जुटे सैकड़ों पत्रकारों ने दी मौन श्रद्धांजलि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!