मोहनलालगंज लखनऊ
नगराम इलाके के छोटी खेड़ा गांव में नशे में धुत दबंग युवक अपने चाचा को लाठी-डंडों से जमकर की पिटाई पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र देकर नगराम पुलिस से लगाई न्याय की गुहार नगराम इलाके की रहने वाले फूलमती पत्नी कमलेश निवासी छोटी खेड़ा थाना नगराम लखनऊ द्वारा बताया गया कि दिन शुक्रवार शाम को हमारे गांव के ही निवासी माखन पुत्र जागेश्वर नशे में धुत होकर आया और हमारे पति कमलेश को गंदी गंदी गालियां और लाठी-डंडों से मार-पीट कर घायल कर दिया जिससे कमलेश को नाक और सिर में गंभीर चोटें आई हैं, पीड़ित महिला लिखित तहरीर देकर नगराम पुलिस से लगाई कार्यवाही की गुहार, नगराम पुलिस मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित महिला द्वारा लिखित तहरीर के मुताबिक संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मेडिकल परीक्षण के लिए सीएससी नगराम भेजा,।
