Breaking News

प्रापर्टी डीलर ने किसान पर लगाया जाने लेवा हमला करने का आरोप

सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के एक प्रापर्टी डीलर ने यही के रहने वाले किसान पर जमीन बेचने के बाद कब्जा न देने का आरोप लगाया है। प्रापर्टी डीलर का यह भी आरोप है कि आरोपित किसान पैसा वापस मांगने पर जाने से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़ित का आरोप है कि पैसा वापस मांगने पर आरोपित किसान ने अपने बदमाशों को भेजकर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।

थाना क्षेत्र के फर्रूखाबाद-चिल्लावा निवासी शराफत अली सिद्दीकी का आरोप है कि उन्होंने थाना क्षेत्र के रहीमाबाद में रहने वाले रामनरेश यादव की जमीन खसरा सं0-905 रकबा दो बीघा, पांच बिस्वा 2,58,75,000 रूपये में खरीदा था। पुलिस दी तहरीर में प्रापर्टी डीलर ने लिखा है कि उसने आरटीसीएज व डीडी के माध्यम से 2,58,49000 रूपये का भुगतान कर दिया है। इसके साथ ही राम नरेश ने प्रार्थी के कहने पर लगभग 37000 वर्गफिट जमीन का बैनामा रामनरेश ने उनके कहने पर विभिन्न लोगों को किया है। लेकिन अब रामनरेश न तो प्लाट पर कब्जा दे रहा है और न बाकी बची जमीन रकबा 18125 वर्गफिटा का बैनामा ही कर रहा। प्रापर्टी डीलक का आरोप है कि बीती 30 जनवरी को वह अपनी बेटी को स्कूल लेने जा रहा था। कानपुर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो लोगो ने उसे रोककर बंदूक दिखाते हुए कहा कि रामनरेश को परेशान करना बंद कर दो वरना अगली बार बंदूक दिखायेगें नहीं उसका इस्तेमाल करेंगें। रामनरेश की पहुँच मुख्यमंत्री कार्यालय तक है उका तुम कुछ बिगाड़ नही पाओगे। प्रापर्टी डीलर की तहरीर पर स्थानीय पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!