2 घंटे में तैयार होता है एक से एक असलहा
लखीमपुर खीरी । जिले में पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के दिशा निर्देशन में अपराध की रोकथाम को लेकर लगातार ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्यवाही जारी है। जिसको लेकर जिले के ही पलिया कोतवाली क्षेत्र में सीओ संजय नाथ तिवारी के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी सैयद मोहम्मद अब्बास ने पलिया कोतवाली में पत्रकारों से एक प्रेस वार्ता के दौरान अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है ।बातचीत के दौरान थाना प्रभारी सैयद मोहम्मद अब्बास ने बताया कि क्षेत्र के ही मझगई में काफी वक्त से गैर जनपदों से आकर कुछ लोग असलहा फैक्ट्री चलाकर विभिन्न आपराधिक लोगों से असलहों की खरीद फरोख्त करते थे जिसकी सूचना पर पुलिस की एक टीम जिसमें चौकी प्रभारी हनुमंत लाल
तिवारी ने शामिल होकर कड़ी मशक्कत के बाद क्षेत्र के ही ग्राम गुलरा टांडा से सटे जंगल से छापामारी कर अवैध असलहा फैक्ट्री के साथ ही मौके से ही तीन फैक्ट्री संचालक राम सागर शर्मा,राममिलन,प्रमोद को भी धर दबोचा,वही मौके से ही पुलिस को भारी मात्रा में बने व अधबने असलहे व असलहा बनाने के उपकरण व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं,वही पूछताछ के दौरान जिला शाहजहांपुर निवासी मुख्य संचालक जो की काफी शातिर है जिस पर पहले से ही विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है उसने बताया कि वह काफी वक्त से क्षेत्र में ही असलहा फैक्ट्री चला रहे थे जहां से वह बहुत से लोगों को असलहा बेचते थे जिनका काम दुधवा टाइगर रिजर्व जंगलों में वन्यजीवों का शिकार करने व इंडो नेपाल सीमा पर अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल होता था,फिलहाल पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है ।