(मोहनलालगंज पुलिस को भी टहला रहा आरोपी,ट्रक बरामद कराने में नाकाम ,पीड़ित मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने झाड़ा पल्ला)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के एक गांव में रहने वाले ट्रक मालिक को महीने में ट्रक के बदले मोटी रकम मिलने का झांसा देकर तीन महीने पहले नटवरलाल एग्रीमेंट कराकर ट्रक लेकर चपंत हो गया,दो महीने तक किराये के पैसे ना मिलने पर मालिक को शक हुआ,जिसके बाद पीड़ित ने नटवर लाल को पकड़कर मोहनलालगंज पुलिस के हवाले कर अपना ट्रक वापस दिलाने की गुहार लगायी,लेकिन नटवरलाल को हिरासत लेकर पुछताछ के दांवे करने वाली पुलिस भी ट्रक बरामद करने में नाकाम रही।जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित से तहरीर लेकर रविवार को आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर बिना ट्रक बरामद कराये जेल भेजने की बात कही हैं।
मोहनलालगंज के भंसडा गांव निवासी प्रभात चौरसिया ने बताया उनके पास एक दस चक्का ट्रक जिसे वो भाड़े पर देते थे,3फरवरी2023 को उनके पास विकास सिहं निवासी राजपुर बुजुर्ग जनपद उन्नाव आये ओर ट्रक किराये पर देने पर प्रति माह 35हजार रूपये देने का लालच देकर एक माह का एडवांस देकर 11महीने का एग्रीमेंट कराकर ट्रक अपने साथ लेकर चले गये,लेकिन उसके बाद से दो महीने बीत जाने के बाद भी तय रकम भी नही दी ओर फोन उठाना भी बंद कर दिया,इस दौरान कुछ अन्य मालिको को अपने ट्रक किराये पर लगाने का झांसा देकर फंसाने की फिराक में विकास ने मिलने के लिये बुलाया,ये जानकारी उसे मिली तो वो ट्रासपोर्ट नगर में मीटिगं वाली जगह पर पहुंच गया,जहां पहुंचकर उसने विकास से अपने ट्रक के बारे में पुछा तो सकपका गया,इस दौरान विकास ने उसके साथ मारपीट भी की,जिसके बाद विकास ने ट्रक मोहनलालगंज क्षेत्र में होने की बात कही,उसे लेकर मोहनलालगंज आया तो ट्रक नही मिला,जिसके बाद रायबरेली के ऊँचाहार में ट्रक खड़ा होने की बात कही वहा भी नही मिला,इस तरह करीब दो दिन विकास उसे घूमता रहा लेकिन ट्रक का कही पता नही चला,जिसके बाद मालिक प्रभात चौरसिया ने पुलिस कन्ट्रोल रूम के 112 न० पर फोन कर पूरा मामला बताया,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस विकास को मोहनलालगंज कोतवाली लेकर गयी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पीड़ित ट्रक मालिक की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर ट्रक के बरामदी के प्रयास किये जा रहे हैं।
पुलिस भी ट्रक बरामद करने में रही नाकाम…….
पीड़ित मालिक प्रभात चौरसिया की माने तो ट्रक ले लाने वाले आरोपी विकास सिहं को दो दिन पहले पुलिस के हवाले किया था ओर मामले में कार्यवाही के लिये तहरीर भी दी थी,लेकिन बीते दो दिनो में पुलिस ने दावा किया आरोपी विकास सिहं से कड़ाई से पुछताछ भी की गयी लेकिन ट्रक बरामद नही हो पा रहा,कभी पुलिस कहती वो कह रहा 11महीने का एग्रीमेंट किया है हम ट्रक नही देगे,आखिर उसका ट्रक जमीन खा
गई या आसमान निगल गया,जो आरोपी के हिरासत में होने के बाद पुलिस बरामद नही करा पा रही है।पीड़ित मालिक ने आशंका जताई है आरोपी विकास सिहं ने या तो उसका ट्रक बेच दिया है या कही कटवा दिया है।
मालिको को मोटी रकम का झांसा देकर था जाल में फसाता…..
पीड़ित प्रभात चौरसिया ने बताया उसका ट्रक किराये पर ले जाने वाला विकास सिहं जालसाज है,वो इसी मालिको से सम्पर्क कर उनके ट्रक किराये पर लेने का झांसा देकर उन्हे अपने जाल में फंसाकर गाड़िया लेकर चपंत हो जाता था।