बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी व बाइक व लूट की चेन समेत कंगन के टुकड़े बरामद,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |कृष्णा नगर पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से चार शातिर लुटेरे को घटना में प्रयुक्त स्कूटी व बिना नम्बर प्लेट लगी पल्सर बाइक संग गिरफ्तार किया है। पुलिस को गिरफ्त में आए लुटेरों के पास से तलाशी के दौरान लूट की चेन , कंगन के टुकड़े सहित लूट के 5390 रुपये नगद बरामद हुआ है।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लुटरों ने अपना परिचय कमलेश तिवारी पुत्र स्व शिव कुमार तिवारी निवासी दौलतगंज ब्राह्मणी टोला थाना ठाकुरगंज, सलमान अली पुत्र शाबान अली निवासी दौलतगंज काशी बिहार खन्ती थाना ठाकुरगंज, मो नदीम पुत्र स्व अब्दुल वहीद निवासी हकीम बशीर की गली पाटानाला थाना चौक व अनुज रस्तोगी पुत्र स्व0 लखनलाल रस्तोगी राजाबाजार निकट पोस्ट आफिस थाना चौक लखनऊ के रूप में दिया है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान स्कूटी सवार लुटरों ने थाना भोला खेडा में बीते एक सप्ताह 18 मई की शाम पता पूछने के बहाने महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था इसके पूर्व भी अप्रैल माह में कृष्णा नगर के आशुतोष नगर में बाजार जा रही महिला से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे फरार हो गए थे | दोनों ही घटनाओ में पीड़ितों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में टीम गठित किया गया था पुलिस उपायुक्त दक्षिणी द्वारा क्राइम टीम भी लगाया गया था | गिरफ्त में आये बदमाश पेशेवर अपराधी है जिनके खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों पर कई मुकदमे दर्ज है और जेल भी जा चुके है | पुलिस के अनुसार पकड़े गए चारों शातिर लुटेरों को बरामदगी के आधार पर थाने में दर्ज मुकदमे के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।



