मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कलंदरखेड़ा गांव में बुद्ववार की सुबह शौच के लिए निकली बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट मे आने से मौत हो गी।परिजनो की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।प्राप्त जानकारी के अनुसार निगोहां के मीरखनगर गांव निवासी सूरजमुखी (75 वर्ष) मोहनलालगंज के कनकहा मजरा कलंदरखेड़ा गांव मे अपनी बेटी मैका के यहा रहती थी।बेटी मैका ने बताया बुधवार की सुबह मां सुखरानी शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी,इसी दौरान रेलवे ट्रैक क्रास करते समय ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी।उधर से गुजरे ग्रामीणो ने मां के शव को रेलवे ट्रैक पर पड़ा देखा तो घर पर सूचना दी,जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।बेटी मैका ने बताया मां को कम सुनाई पड़ता था,रेलवे ट्रैक पर करते समत ट्रेन की आवाज सुनाई ना दी होगी जिसकी वजह से चपेट में आकर उनकी मौत हो गयी होगी।जानकारी पाकर इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।