(मोहनलालगंज पुलिस ने सपा नेता के पोल्ट्री फार्म में झाड़ियो में छुपाकर रखी गयी 31ट्रैटापैक देशी शराब की बरामद,एक युवक गिरफ्तार)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज नगर पंचायत चुनाव में जीत के लिये सपा प्रत्याशी कोई कसर नही छोड़ रही है,इसके लिये सारे पैतरे भी अपना रही है,बीते बुद्ववार प्रत्याशी के पक्ष में वोट के लिये मतदाताओ को लुभाने के लिये देशी शराब बांटे जाने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी,जिसके बाद पुलिस ने यूपीएल फैक्ट्री के पीछे बने आवासीय परिसर के पास स्थित सपा नेता दिनेश लोधी निवासी माधवखेड़ा के पोल्ट्री फार्म के पास झाड़ियो में एक गत्ते में छुपाकर रखी गयी 31ट्रैट्रा पैक देशी शराब विडीज ब्रांड की बरामद की,पुलिस ने मौके से एक युवक गुलशन मोहम्मद निवासी मऊ थाना मोहनलालगंज को गिरफ्तार किया जो एक प्लास्टिक के झोले में शराब के ट्रैटा पैक भरकर बांटने के लिये ले जा रहा था। युवक समेत मौके से बरामद देशी शराब को कब्जे में लेकर पुलिस कोतवाली लेकर गयी।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया पकड़े गये आरोपी गुलशन मोहम्मद ने बताया वो सपा नेता दिनेश लोधी के इशारे पर सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी के पक्ष में मतदान के लिये वोटरो को लुभाने के लिये बीते कई दिनो से देशी शराब बांट रहा था।पुलिस ने पकड़े गये आरोपी पर आबकारी अधिनियम व आचार संहिता के उल्लघंन समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है।