चाभी बनाने के बहाने अलमारी के लाकर से पार किया कीमती गहने व नकदी,
खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग| आशियाना थाना क्षेत्र में फेरी लगा चाभी बनाने वाले ने चाभी मिस्त्री से घर व आलमारी की चाभी बनवाना एक परिवार को मंहगा पड़ गया | चाभी कारीगर ने चाभी बनाने के बहाने घर की अलमारी के लाकर से कीमती गहने व नकदी पार कर दिया । पुलिस द्वारा कार्यवाई न करने पर पीड़ित परिवार ने ऑनलाइन चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एच निवासी ममता सोनकर पत्नी स्व० ओम प्रकाश सोनकर अपनी बेटी बेटे दामाद व नाती संग रहती है | पीड़िता के अनुसार बीते 23 मई की सुबह करीब साढ़े दस बजे मोहल्ले में फेरी लगा चाभी ताला बनाने की आवाज सुन चाभी बनाने वाले युवक को घर पर अलमारी की चाभी बनवाने के लिए बुलाया था। आरोप है कि चाभी बनाने वाले ने चाभी बनाते समय अलमारी से कीमती आभूषण तीन जोड़ी टॉप्स, एक अंगूठी और एक जोड़ी बाली और 20 हजार रुपये नगदी चोरी कर लिया । चोरी की जानकारी उन्हें चाभी बनाने वाले युवक के जाने के बाद हुई। जिसकी सूचना पीड़ित परिवार ने कंट्रोल नंबर पर दे स्थानीय पुलिस से शिकायत की लेकिन पुलिस से कोई मदद नहीं मिला जिसपर पीड़िता ने ऑनलाइन चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया है | पुलिस मामले की अग्रिम कार्यवाई में जुटी है |
