Breaking News

रेलवे लाइन के पास संदिग्धावस्था में अज्ञात युवक की मिली लाश

कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिये भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज अन्तर्गत कटरा शहबाजपुर एवं बरगदी रेलवे क्रासिंग के बीच की है। जहां मंगलवार को दोपहर बाद रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात युवक की लाश संदिग्धावस्था में पड़ी दिखाई दी। युवक के कमर के पास बाएं तरफ पेट में बड़ा सा घाव साफ दिखाई दे रहा है वहीं चेहरे पर भी हल्का घाव नजर आ रहा है। जिससे लोग युवक की हत्या करके शव फेंके जाने का अनुमान लगा रहे हैं। बताया जाता है कि युवक की लाश से कुछ दूरी पर अमृतसर-गोंडा का टिकट पड़ा मिला है। वहीं उसके जेब से रुपया पैसा सहित कोई अन्य सामान नही मिला है। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि युवक की शिनाख्त नही हो सकी है। शायद उसकी ट्रेन से गिरकर मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।

About Author@kd

Check Also

पुलिस व गौ तस्करों में हुई मुठभेड़, गौ वध हत्यारे के पैर में पुलिस की लगी गोली, साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार 

    पुलिस ने मौके से एक बाइक, एक अवैध तमंचा, कारतूस, जानवर काटने के …

error: Content is protected !!