वसीम खाॅन खबर दृष्टिकोण
स्याना :रविवार को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मंडल संयोजक मन की बात के कैंप कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनने के लिए स्याना विधायक देवेन्द्र सिहं लोधी व सभी भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारी भारी तादाद में उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री द्वारा की गई मां की बात कार्यक्रम में लोकल फॉर बोकल की सभी ने सराहना करते हुए कहा की इससे स्थानीय व्यापारियों को लाभ होगा। कार्यक्रम में पधारे विधायक का उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल रजिस्टर्ड स्याना के व्यापारियों ने श्री राम नाम का पट्टा व स्मृति चिन्ह देकर विधायक का स्वागत किया।इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र प्रधान ,अनिल गोयल ,सुमित जाटव, विक्रांत त्यागी, प्रवेश गुप्ता ,दिनेश गुप्ता, संजय कश्यप, मुकेश भारद्वाज, संजय श्रोत्रिय, सांसद प्रतिनिधि एडवोकेट विजय लोधी, डा० मेहंदी हसन ,देवेंद्र गोयल भट्टे वाले ,दुष्यंत नागर, भोला लोधी, कलवा पहलवान, पुनीत गर्ग ,रीता लोधी,डा० राम शरण चौहान,पंकज सिघंल, अभिषेक अग्रवाल, आदि मौजूद रहे