लखनऊ खबर दृष्टिकोण | उ प्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशो के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुदान सं0-13 (सामान्य मद) में प्राविधानित धनराशि 1000.00 रुपया लाख के सापेक्ष योजनान्तर्गत लाभार्थियों के अनुदान भुगतान हेतु रू0 500.00 लाख अवमुक्त किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।जारी शासनादेश में ग्राम्य विकास विभाग के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।



