खबर दृष्टिकोण संवाददाता नगराम लखनऊ, भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी श्याम प्यारी के समर्थन में सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के पुत्र विकास किशोर के आगमन पर नगराम नगर पंचायत के मतदाताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। और नगराम की गलियों में रैली निकालकर भ्रमण किया
उनके पीछे समर्थकों का काफिला निकल पड़ा ।जयकारों से नारे गूंजने लगे। गोसाईगंज ब्लॉक प्रमुख डिंपल वर्मा भी थे मौजूद । देखते देखते महिलाओं का भी हुजूम उमड़ पड़ा। श्याम प्यारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के संग में नगराम के युवा भी जोश में दिखे। श्याम प्यारी के संघर्ष को देखते हुए नगराम नगर पंचायत के मतदाता भारी समर्थन में दिखे । विकास किशोर ने बताया केंद्र व राज्य को मिलाकर। डबल इंजन की सरकार चल रही है। अब ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए नगराम नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी श्याम प्यारी को भारी मतों से विजई बनाएं
और उन्हें अध्यक्ष बनाकर अपने नगर पंचायत का भरपूर विकास करें। जब ट्रिपल इंजन की सरकार रहेगी। तब नगर पंचायत में विकास की योजनाएं जनता तक अधिक से अधिक पहुंचेंगी ।और नगर पंचायत का विकास भरपूर होगा
आने वाले समय में नगराम नगर पंचायत कचरा मुक्त नगर पंचायत बनाने का वादा करता हूं । और नगर पंचायत नगराम में प्रधानमंत्री की योजनाओं सहित जो भी योजनाएं हैं। गरीब जनता तक सीधा पहुंचाई जाएंगी। नगराम नगर पंचायत में बनी पानी की टंकी जल्द से जल्द प्रारंभ की जाएगी और बालिकाओं के लिए डिग्री कॉलेज जल्द से जल्द बनवाया जाएगा। युवाओं के लिए खेल का मैदान जल्द बनवाया जाएगा
आयुष्मान कार्ड पर गरीबों का मुफ्त इलाज कराने के लिए बड़ा हॉस्पिटल खोला जाएगा। और सफाई शिक्षा स्वास्थ्य पर बढ़ावा दिया जाएगा। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास दिलाया जाएगा। नगराम नगर पंचायत को एक विकासशील नगर पंचायत बनाने का संकल्प लेकर आज श्याम प्यारी को भारी मतों से जिताने का अनुरोध कर रहा हूं।