Breaking News

आरोपित को रिमांड पर लेकर दो तमंचे व कारतूस किए बरामद

मेरठ,। दो सप्ताह पूर्व गांव खटकी में हुई फायरिग की घटना के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीनों आरोपितों को रिमांड पर लाकर दो तमंचे व दो कारतूस बरामद किए।गांव खटकी में गत आठ अक्तूबर को दो पक्षों मे कहासुनी के बाद फायरिग हो गयी थी। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला व फायरिग कर दी थी। उक्त मामले में दरोगा रामबाबू ने एक पक्ष के मोहित, जगरोशन व गौरव व दूसरे पक्ष के रौनक, पवन, प्रशांत व भूपेंद्र तथा पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, रौनक व प्रशांत व पवन कोर्ट मे पेश होकर जेल चले गए थे। पुलिस ने शनिवार को तीनों को पूरे दिन की रिमांड पर लेकर थाने लायी और पूछताछ की और गांव में लेकर पवन व प्रशांत से एक-एक तमंचा व कारतूस बरामद किए। रिमांड की अवधि पूरी होने पर शाम को तीनों आरोपित कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया।

About Author@kd

Check Also

बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सुभासपा का थामा दामन

    अल्पसंख्यकों की आवाज को उठाना प्रथम प्रार्थमिकता:- खुर्शीद आलम   लखनऊ :- हाल …

error: Content is protected !!