सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण | सरोजनीनगर थाने की पुलिस टीम थाना क्षेत्र से चोरी हुई बैटरी रिक्शा की पुर्जो संग एक शातिर को गिरफ्तार किया है | जिसपर दर्ज मुकदमे कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
सरोजनीनगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या ने बताया कि नवोदय विद्यालय के सामने बैटरी रिक्शा चोरी मामले में तेलीबाग पीजीआई थाना निवासी राजेश कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम गठित किया गया था | मुखबिर की सूचना पर गौरा में सड़क किनारे बने एक मकान में दबिश दिया गया तो मकान में खुला हुआ रखा ई रिक्शा बरामद हुआ वहीँ पुलिस टीम को देख एक शातिर भागने का प्रयास करने लगा जिसे धर दबोचा गया |
पूछताछ करने पर अपना नाम जितेन्द्र पुत्र स्व अर्जुन निवासी ग्राम अमौसी थाना सरोजनीनगर लखनऊ हालपता राजू यादव का मकान ग्राम गौरा थाना मोहनलालगंज लखनऊ बताया है | जिसके कब्जे से पुलिस टीम को बैटरी रिक्शा के दो शॉकर, एक बैट्री रिक्शा चार्जर, एक कन्ट्रोलर, एक छोटी मोटर व चार टायर रिम के साथ बरामद हुआ है | पुलिस के पूछताछ में शातिर अपना अपराध स्वीकार किया है | जिसपर दर्ज मुकदमे कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |



