Breaking News

मार्कशीट में छपे गलत नाम को सही कराने के लिये‌ पूर्व छात्र को महीनो से दौड़ा रही प्रधानाचार्य 

 

(प्रधानाचार्य की मनमानी से अधर में लटका पूर्व छात्रा का भविष्य, मानसिक रूप से परेशान छात्रा ने सीएम के जनसुनवाई पोर्टल समेत जिला विद्यालय निरीक्षक से शिकायत कर कार्यवाही की मांग)

मोहनलालगंज।निगोहां गांव निवासी किसलय शुक्ला ने बताया 2013 में उसने सत्य नारायण इंटर कॉलेज से दसवी की परीक्षा पास की थी

उत्तीर्ण की थी,यूपी बोर्ड की मार्कशीट में उसका नाम गलत अंकित हो गया था,जिसके सुधार के लिये बोर्ड द्वारा कालेज की प्रधानाचार्य से प्रमाणित कराने के लिये कहा गया,जिसके लिये कालेज जाकर प्रधानाचार्या सरित विश्ववकर्मा से मिलकर मार्कशीट में दर्ज गलत नाम के संधोधन के लिये प्रार्थना पत्र दिया,लेकिन उन्होने ये कहते हुये पहले तो मना कर दिया,जिस प्रधानाचार्य के समय का है उनसे प्रमाणित कराओ,लेकिन भविष्य आधार में लटके होने की बात कहकर हाथ जोड़कर निवेदन किया तो व्यस्त होने की बात कहते हुये एक महीने बाद आने की बात कही।पूर्व छात्र किसलय का आरोप है कालेज की प्रधानाचार्य द्वारा उसे कई महीनो से दौड़ाया जा रहा अभिलेखो की जांच पूरी होने के बाद भी नाम सही करने के लिये प्रमाणित नही किया जा रहा है।दर्जनो बार कालेज की दौड़ लगाकर हार चुके छात्र किसलय का भविष्य अधर में लटक गया है ओर वो मानसिक रूप से परेशान है।प्रधानाचार्य की प्रताड़ना से परेशान पीड़ित पूर्व छात्र किसलय ने सीएम के जनसुनवाई पोर्टल समेत जिला विद्यालय निरीक्षक से लिखित शिकायत कर प्रधानाचार्य पर कार्यवाही समेत मार्कशीट में छपे गलत नाम को सही कराये जाने की गुहार लगाई हैं।वही पूरे मामले में प्रधानाचार्या सरिता विश्वकर्मा से बता कि गयी तो उन्होने कालेज मे काफी काम होने की वजह से पूर्व छात्र के नाम के दस्तावेज जांच ना करा पाने की बातकहकर पल्ला झांड़ लिया।

About Author@kd

Check Also

फर्जी स्कूलों का खेल: शिक्षा विभाग की अनदेखी से बच्चों का भविष्य हो रहा बर्बाद

    *खबर दृष्टिकोण – रिजवान अंसारी,*   *कुकरा खीरी* बिजुआ ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!