खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद
लखनऊ।
सुशान्त गोल्फ सिटी इलाक़े में बाइक में कार से टक्कर मारने वाले आरोपित को सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस ने गिराफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक 25/26 की रात सुशान्त गोल्फ सिटी इलाके में पीड़ित अचित्य मिश्रा घर लौट रहा था तभी बलेनो कार चालक ने लापरवाही से चलते हुए बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। कार चालक द्वारा टक्कर मारने के बाद बाइक कार में फस गई। जिसे वह रोक कर हटाने के बजाए बाइक को घसीटता हुआ ले गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने छान बीन शुरू की। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से कार का नम्बर निकाल कर बलेनो कार को जब्त कर चालक श्रीकांत राजपूत निवासी ए1/103 ओमेक्स ग्रांड पैलेस को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया।
