ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव
उन्नाव फतेहपुर चौरासी: जगदीशपुर गांव में कार की टक्कर से कच्ची दीवार गिरने के विवाद में हुई फायरिंग और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है जिनके पास एक अवैध तमंचा 315 और व एक कारतूस खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।
फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव जगदीशपुर निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ला (45) ने एक सप्ताह पहले नई कार खरीदी थी गुरुवार को कार घर से निकालने के दौरान टक्कर लगने से पड़ोसी रानू पांडेय के कच्ची दीवार गिर गई थी। ज्ञानेंद्र ने शुक्रवार को दीवार बनवाने का वादा किया था। शुक्रवार को मौसम खराब होने से दीवार का निर्माण शुरू नहीं हो सका। इसपर शाम करीब चार बजे दीवार मालिक रानू पांडेय (50) और उनका बेटा अरुण पांडेय, कार स्वामी ज्ञानेंद्र से मिले। उन्होंने मौसम खराब होने का हवाला दिया तो विवाद शुरू हो गया। रानू ने बेटे अरुण के साथ मिलकर ज्ञानेंद्र से मारपीट की और तमंचे से फायर कर दिया। सीने में छर्रे लगने से ज्ञानेंद्र घायल हुआ तो उनके परिजनों ने रानू और उसके बेटे अरुण की पिटाई कर दी। पड़ोसियों ने मामला शांत कराया और पुलिस को सूचना देकर तीनों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गम्भीर रूप से घायल होने से ज्ञानेंद्र को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सीओ माया राय ने भी जांच की। घायल कार स्वामी की पत्नी सोनी की तहरीर पर आरोपी पिता-पुत्र पर जानलेवा हमले की दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने तमंचा भी बरामद किया। थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है।