मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के शंकरखेड़ा कुटी गांव में घरेलू कलह से परेशान ई रिक्शा मालिक ने फांसी लगाकर जान दे दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक ई रिक्शा मालिक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
मोहनलालगंज के गौरा मजरा शंकरखेड़ा कुटी गांव में सुलखान(35वर्ष)अपनी पत्नी रेनू व बच्चो के साथ रहता था,सुलखान ने ई रिक्शा खरीद रखा था जिसे चलाकर होने वाली आमदनी से वो अपने परिवार के लिये दो जून की रोटी जुटाता था,सोमवार की देर रात घर में हुये विवाद के बाद नाराज सुलखान ने घर की दीवार में लगी लकड़ी की खूंटी में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगा ली।जिसके कुछ देर बाद परिजनो ने सुलखान को फांसी के फंदे से लटकता देखा तो आनन-फानन नीचे उतारकर इलाज के लिये सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने ई रिक्शा मालिक सुलखान को मृत घोषित कर दिया।डाक्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सुलखान के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में घरेलू कलह से परेशान होकर ई रिक्शा मालिक द्वारा फांसी लगाकर जान देने की बात पता चली हैं।