खंडित प्रतिमा हटवा लगाई गई दूसरी प्रतिमा, अज्ञात में मुकदमा दर्ज।
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रतनखंड में लगी भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ खंडित देख रविवार सुबह क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस समेत महकमे के ऊंच अधिकारियो ने मौका मुआयना कर खंडित प्रतिमा को हटवा दूसरी प्रतिमा को स्थापित कराया गया। वहीँ पुलिस ने स्थानीय निवासियों की शिकायत पर अज्ञात में अराजकत्तवों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है।
आशियाना थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि बीती रात अज्ञात युवको द्वारा शारदा नगर के रतन खंड में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा का दाहिना हाथ खंडित कर दिया गया है। जिसपर मौके पर कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए त्वरित खंडित मूर्ति को हटवा दूसरी मूर्ति स्थापित किया गया है इस दौरान डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार समेत एडीसीपी एवं एसीपी कैंट भी मौके पर पहुँच खंडित प्रतिमा का निरिक्षण किया एवं स्थानीय पुलिस को मुकदमा दर्ज कर जाँच के निर्देश दिए वहीँ दलित समाज के लोगो की संयुक्त शिकायत पर स्थानीय पुलिस अज्ञात अराजकतत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।
