आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। आलमबाग कोतवाली क्षेत्र बडा़ बरहा में एक 42 वर्षीय अधेड़ ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने पुस्तैनी घर में दुपट्टे से पंखे के हुक के सहारे फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया । मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को फंदे से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आलमबाग कोतवाली प्रभारी ब्रजेश यादव के मुताबिक थाना क्षेत्र स्थित बड़ा बरहा मकान संख्या 549/152 में एक 42 वर्षिय सूरज साहू पुत्र ओम प्रकाश साहू ने दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली थी। जिसकी जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सूरज पिछले काफी सालों से अपनी पत्नी संजना व दो बेटियों संग सरोजनी नगर में किराए के मकान पर रहकर पूड़ी का ठेला लगाता था। मृतक की पत्नी संजना के मुताबिक मृतक सूरज 2 दिन पहले उसको बिना बताए चला गया था। उसकी खोजबीन की गई तो शनिवार शाम बड़ा बरहा स्थित अपने पुश्तैनी घर के ऊपर के हिस्से में कमरे में पंखे के हुक में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। जिसकी जानकारी मृतक के परिजनों ने पुलिस को कन्ट्रोल रूम पर दी थी