Breaking News

जौनपुर में इंजेक्शन लगाने के बाद युवती की मौत

 

जौनपुर, । शहर कोतवाली क्षेत्र के शकरमंडी स्थित एक निजी चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने के बाद युवती के मौत हो जाने पर स्वजनों ने हंगामा कर दिया। गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए मोहल्लावासियों संग चिकित्सक के घर व क्लीनिक का घेराव किया। जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया।परिजनों का आरोप है कि युवती की तबीयत तो खराब थी मगर उसे अधिक समस्‍या नहीं थी। अस्‍पताल में इंजेक्‍शन देने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ती गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई। मौम होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया, इसके बाद सभी अस्‍पताल का घेराव करने लगे तो जानकारी होने के बाद आनन फानन मौके पर सूचना मिलने पर पुलिस ने भी पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर अस्‍पताल प्रबंधन से बातचीत शुरू की। इसके बाद पुलिस की पहल पर लोगों का रोष शांत हुआ। अस्‍पताल प्रबंधन के अनुसार युवती की हालत ठीक नहीं थी, उसे अधिक बीमार होने पर लाया गया था। उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद परिजन ठीक हालत में लेकर चले गए। इसके बाद क्‍या हुआ वह नहीं बता सकते।शकरमंडी पुलिस चौकी के पीछे रहने वाली सीमा (18) पुत्री स्व.सुरेश कुमार समीप के ही एक चिकित्सक के यहां रविवार की शाम सर्दी-बुखार की दवा लेने गई थी। आरोप है कि चिकित्सक ने सीमा को गलत इंजेक्शन लगाया गया था। जिससे घर वापस लौटने के बाद उसकी मौत हो गई। रात लगभग 10:45 बजे आक्रोशित स्वजन मोहल्लावासियों संग चिकित्सक के घर व क्लीनिक घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया। चिकित्सक ने घर का चैनल गेट बंद कर पुलिस को फोन कर दिया। हंगामे की सूचना पर शकर मंडी पुलिस चौकी पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात को काबू में किया। लोगों में इस बात को लेकर काफी गुस्सा था कि चिकित्सक की लापरवाही की वजह से युवती की जान चली गई। सीमा के माता-पिता दोनों की मौत हो चुकी है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!