लखनऊ खबर दृष्टिकोण। पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में भाइयो ने सोमवार शाम अपने मृतक पिता की संपत्ति पर अधिकार मांगने आई सगी बहन पर हमलावर हो गए और बेरहमी से पिटाई करते हुए घर से खदेड़ दिया। इस दौरान गोद में लिए मासूम बच्चे पर भी भाइयो को तरस नहीं आया और उसे भी छीन पटकने का प्रयास किया। पीड़िता ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर पुलिस से अपने भाइयो के खिलाफ लिखित शिकायत की है। पुलिस ने मारपीट व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के सरस्वतीपुरम निवासी पूजा तिवारी पत्नी अतुल तिवारी के मुताबिक इन दिनों उसकी आर्थिक स्थिति ख़राब चल रही है उसके पति का भी काम धंधा बंद चल रहा है जिसकारण तेलीबाग स्थित अपने मायके निखिल शुक्ल व राहुल शुक्ल पुत्रगण स्व राजू शुक्ल से मदद मांगने अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे संग गई थी लेकिन मदद करने के बजाये उसके भाई उसके ऊपर बिफर पड़े और गाली गलौज व धमकियों संग उसे मारते पीटते हुए घर से खदेड़ दिया और उसके दुधमुहे बच्चे को भी जबरन छीन जमीन पर पटकने का प्रयास किया जिसपर उसने पुलिस को सूचना दे स्थानीय थाने पर अपने भाइयो के खिलाफ लिखित शिकायत की है। वहीँ पीड़िता के मुताबिक तेलीबाग उसके मृतक पिता का दो मकान व नौ दुकाने है जिसमे उसका भी हिस्सा है और उसके पिता ने नाम भी दर्ज कर रखा है लेकिन उसके भाई उसके हिस्से की संपत्ति पर भी कब्ज़ा किये हुए है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर भाइयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच में जुटी है।