(भाजपा,सपा व बसपा से टिकट कटने से नाराज बागियों ने भी निर्दलीय प्रत्याशियों के रूप में पर्चा भरकर मैदान में उतरें )
मोहनलालगंज।नगर निकाय चुनाव के लिये मोहनलालगंज तहसील में अन्तिम दिन मोहनलालगंज, गोसाईगंज,अमेठी,नगराम नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सदस्य पदो पर नामाकंनो के लिये भारी भीड़ रही,भाजपा,सपा,बसपा,काग्रेंस व आप समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचकर नामाकंन किया।हालाकि पुलिस की मुश्तैदी के चलते मुख्य गेट से केवल प्रत्याशी व उनके प्रस्तावको को ही नामाकंन कक्षो तक जाने दिया गया।
मोहनलालगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से रामलाल,सपा से विजय लक्ष्मी,बसपा से रामसरन,निर्दलीय राजेश कुमार समेत 19 प्रत्याशियों ने नामाकंन किया। गोसाईगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से निखिल मिश्रा,सपा से बृजेश यादव,काग्रेंस से ममतेश कुमार,आप से पिकूं सोनी समेत 9प्रत्याशियों ने नामाकंन किया।अमेठी नगरी पंचायत से अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से एकता निगम,सपा से शायनाज बानो,बसपा से रीना रावत समेत सात प्रत्याशियों ने नामाकंन किया।नगराम नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से श्याम प्यारी लोधी,सपा से जीनत नजीर समेत 9प्रत्याशियों ने नामाकंन किया।चारो नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिये कुल 37 व सदस्य पदो के लिये 112 नामाकंन पत्र भरकर जमा किये गयें।वही
एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य,एसीपी राज कुमार सिहं,तहसीलदार आनन्द तिवारी,मोहनलालगंज इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे,निगोहां इंस्पेक्टर विनोद यादव पुलिस व पीएसी बल के साथ परिसर में मौजूद रहे।एलआईयू टीम ने मुख्य गेट पर सघंन चेकिगं कराने के बाद ही पर्चा भरने आये प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावको को तहसील भवन के अंदर बने नामाकंन कक्षो में प्रवेश दिया।
सपा,भाजपा,बसपा के बागियों ने भरा निर्दलीय पर्चा,बढेगी मुश्किलें……
मोहनलालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये भाजपा से अपने प्रत्याशी राजेश रावत के लिये टिकट मांग रहे स्वर्गीय सुजीत पांडे के बेटे अजय पांडे(सत्यम) ने टिकट कटने पर अन्तिम दिन लाव लश्कर के साथ तहसील पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में राजेश रावत का पर्चा भरवाकर चुनाव मैदान में प्रचार में जुट गये है।वही मोहनलालगंज नगर पंचायत से सपा से टिकट कटने से नाराज राज किशोर रावत व बसपा से टिकट कटने से नाराज महेश कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपने प्रस्तावको के संग पहुंचकर पर्चा भरा।
भाजपा प्रत्याशी के नामाकंन में नही पहुंचे नाराज मंडल के पदाधिकारी
मोहनलालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये मंडल के पदाधिकारी गरिमा आनंद को प्रत्याशी बनाये जाने की मांग कर रहे थे,लेकिन पार्टी ने सबसे पुराने कार्यकर्ता रामलाल पर भरोसा जताते हुये उन्हे अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बना दिया,भाजपा प्रत्याशी रामलाल पर्चा भरने पहुंचे तो मोहनलालगंज मंडल के अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे,जिसको लेकर चर्चाओ का बाजार गर्म रहा।
विधायक की मौजूदगी में भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामाकंन…
मोहनलालगंज,गोसाईगंज,नगराम,
अमेठी नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशियों रामलाल,निखिल मिश्रा,एकता निगम,श्याम प्यारी लोधी ने विधायक अमरेश कुमार रावत,भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रा रावत,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,ब्लाक प्रमुख डिंपल वर्मा,कल्लू वर्मा,राज कुमार पांडे,भाजयुमो जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडे की मौजूदगी में नामाकंन कक्षो में पहुंचकर नामाकंन किया।मोहनलालगंज नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी विजय लक्ष्मी ने अपने पति अमरीश पुष्कर,पूर्व विधायक,बार एसोसिएशन अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला,पूर्व अध्यक्ष केपी सिहं,श्रवण यादव के साथ पहुंचकर नामाकंन किया।