Breaking News

पार्टी का टिकट न मिलने पर नाराज कार्यकर्ता ने अधिकृत प्रत्याशी का फाड़ा नामांकन पर्चा।

 

 

आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण। नगर निगम जोन पांच निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन वार्ड संख्या 54 गीतापल्ली वार्ड से नामांकन करने पहुंची कांग्रेस पार्टी की सभासद प्रत्याशी शबाना परवीन पत्नी मुशर्रफ इमाम का पर्चा नामांकन कक्ष में एक युवक ने छीनकर फाड़ दिया जिसको लेकर हंगामा मच गया मौके पर तैनात पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को हिरासत में ले लिया। युवक ने अपना परिचय आलोक सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी 551क/जी 613 आजाद नगर का बताते हुए कहा कि उसने पर्चा फाड़ा नहीं खींचतान में फट गया वह कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता था टिकट उसे नहीं मिला और उसका टिकट काट शबाना को दे दिया गया जिसपर वह निर्दल उम्मीदवार के रूप में नामांकन करने आया है।

 

नामांकन के अंतिम दिन उम्मीदवारों का दिखा जोश , ढोल नगाड़ो संग पहुंचे नामांकन केंद्र किया नामांकन ,

 

जोन पांच एवं जोन आठ के 22 वार्डो में लगभग दो सौ भी ज्यादा उम्मीदवारों ने किया नामांकन।

 

निकाय चुनाव के पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन के अंतिम दिन के अंतिम दिन पुरे जोश ढोल नगाड़ो एवं अपने समर्थको संग नामांकन केंद्र पहुंचकर नामांकन किया | इस क्रम में आशियाना के भदरुख स्थित सिचाई विभाग में बने सामुदायिक केंद्र में चुनाव आयोग द्वारा बनाये गए जोन पांच एवं जोन आठ नामांकन केंद्र पर कुल 22 वार्डो के पार्टी एवं निर्दल उम्मीदवारों की लगभग दो सौ से भी ज्यादा प्रत्याशियों ने शाम 3: बजे तक नामांकन पर्चा दाखिल किया | जिसमे जोन पांच के नौ वार्डो में कुल सत्तर प्रत्याशियों एवं जोन आठ के 13 वार्डो में कुल 138 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भर प्रत्याशी बने | वहीं भाजपा पार्टी से दोबारा टिकट मिलने पर प्रत्याशियों में काफी जोश रहा विद्यावती प्रथम से पिछले बार भाजपा पार्षद रहे विमल तिवारी की पत्नी प्रतिभा तिवारी ने इस बार भाजपा की टिकट पर नामांकन किया | विद्यावती द्वितीय से भाजपा सभासद रहे कौशलेन्द्र द्विवेदी को इस बार पुनः टिकट दिया गया और उन्होंने ने नामांकन किया | विद्यावती तृतीय वार्ड से पिछले बार निर्दल जीत हासिल करने वाले सभासद कमलेश सिंह की पत्नी निर्मला सिंह को इस बार भाजपा ने टिकट दिया और उन्होंने भारी समर्थको संग पहुँच नामांकन किया | हिन्द नगर वार्ड से पिछले दस वर्षो से सभासद रहे सौरभ सिंह मोनू को इस बार भाजपा उम्मीदवार बनाया गया और उन्होंने अपना नामांकन किया | शारदा नगर प्रथम से विनोद मौर्या की जगह इस बार युवा नेता हिमांशु आंबेडकर पुत्र गंगा राम आंबेडकर को भाजपा से टिकट मिला और अपना नामांकन किया | श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई वार्ड से नगर पंचायत सदस्य बीजेपी उम्मीदवार शशिबाला पत्नी सद्गुरु शरण ने नामांकन किया |इसके अलावा बाबू कुंज बिहारी ओम नगर वार्ड से सपा पार्टी से ममता बाजपेई , सरोजनी नगर प्रथम से बीएसपी पार्टी रन्नो देवी , विद्यावती प्रथम से सपा पार्टी प्रीति गुप्ता पत्नी ब्रजेश गुप्ता , विद्यावती द्वितीय से सपा पार्टी की लक्ष्मी सिंह पत्नी भूपेंद्र सिंह , विद्यावती तृतीय से सपा पार्टी की अनुपम बाजपेई पत्नी अनूप बाजपेई , हिन्द नगर वार्ड से सपा प्रत्याशी शालू अग्रवाल पत्नी शौकत अली कांग्रेस पार्टी से महेंद्र सिंह राजपूत समेत कई पार्टी एवं निर्दल प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया |

About Author@kd

Check Also

हरतालिका तीज के अवसर पर आयोजित भजन संध्या में शामिल हुई विधायक 

खबर दृष्टिकोण  महमूदाबाद/ सीतापुर। हरतालिका तीज के अवसर पर शुक्रवार को मंदिरों व घरो में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!