संवाददाता अवनीश पाण्डेय
*मोहनलालगंज लखनऊ* राजधानी लखनऊ की मोहनलालगंज पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक मां को उसके बिछड़े हुए बेटे से मिलाया है, खोए हुए मानसिक विक्षिप्त बेटे की याद में बूढ़ी मां ने खाना पानी तक छोड़ दिया था वही जैसे ही मोहनलालगंज पुलिस का फोन पहुंचा की उसका खोया हुआ बेटा मिल चुका है तो मा के चेहरे पर रौनक सी आ गयी,वहीँ खोए भाई को सही सलामत देखकर भाई जितेंद्र दुबे ने उसे गले लगा कर फफक फफक कर रोने लगे, यह दृश्य देख पुलिसकर्मियों समेत मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई, मानसिक विक्षिप्त युवक को लेने पहुंचे भाई ने पुलिस का बारंबार शुक्रिया अदा किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कई दिनों से मोहनलालगंज कस्बे में एक मानसिक विक्षिप्त युवक इधर-उधर घूम रहा था वही घूम रहे मानसिक विक्षिप्त युवक को रोककर उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव व आरक्षी शिवप्रताप ने उससे परिजनों के विषय में पूछताछ शुरू की,तो मानसिक विक्षिप्त युवक ने अपना नाम मनोज कुमार दुबे पुत्र स्वर्गीय उमा शंकर दुबे थाना अचलगंज जनपद उन्नाव बताया, जानकारी होने पर कस्बा इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद यादव ने सी प्लान ऐप की मदद से युवक के परिजनों से संपर्क किया,पुलिस की सूचना पर मोहनलालगंज पहुंचे मानसिक विक्षिप्त युवक के भेजो ने भाई मनोज को सकुशल देख गले लगा कर फफक फफक कर रो पड़े,व मोहनलालगंज पुलिस आभार व्यक्त किया, जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि लगभग 1 महीने पहले उसका भाई लापता हो गया था जिसकी गुमशुदगी अचलगंज थाने में दर्ज करवा दी गई थी भाई के गायब हो जाने के बाद घर पर मातम सा छा गया था,वही मानसिक विक्षिप्त युवक की मां का रो रो कर बुरा हाल था, युवक की माने तो खाना पीना तो छोड़ दिया था वही जवाब मोहनलालगंज पुलिस का फोन पहुंचा कि उसका बेटा सकुशल मोहनलालगंज में है तो मानव पुलिस ने उनके घर की खुशियां वापस कर दी हो घर के सभी सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान सी आ गई, बिछड़े हुए भाई को लेने पहुंचे भाई ने मोहनलालगंज पुलिस का लाख लाख शुक्रिया अदा किया। वही पुलिस ने उतरेठिया निवासी श्रीमती राधा पुत्री स्वर्गीय दिनेश वर्मा का ओप्पो कंपनी का मोबाइल व 13000 हजार रुपये भी कड़ी मेहनत से खोज कर उंसके भाई को वापस किए हैं जो कि मोहनलालगंज कस्बे में कहीं गिर गए थे मोबाइल व पैसे पाकर परिवार वालों का खुशी का ठिकाना ना रहा पुलिस का शुक्रिया अदा किया।