अतीक और अशरफ की मौत के बाद हाई अलर्ट कर दिया गया। इसके बाद शहर समेत पूरे जिले में पुलिस वाहनों की चेकिंग में जुटी रही। वहीं खबर आई कि इसमें एक युवक सनी हमीरपुर का शामिल है। जिसको लेकर पुलिस सनी के पते की तलाश में जुटी रही।अतीक व अशरफ को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतारने वाले हिस्ट्रीशीटर सनी उर्फ पुराने ठाकुर जनपद हमीरपुर के कुरारा कस्बे का निवासी है। पुराने उर्फ सनी सिंह (33) यहीं पला बढ़ा। पिता की मृत्यु के बाद कोई देखभाल करने वाला न होने के कारण व बड़े भाई मंगल सिंह के आपराधिक कार्यों में लिप्त होने के कारण वह भी आवारागर्दी करने के साथ भाई का सहयोग करने लगा।करीब 15-16 वर्ष की उम्र से ही ट्रक लूट समेत अन्य अपराधों को अंजाम देने लगा। बाद में आपराधिक कार्यों में पूर्ण रूप से संलग्न हो गया। अपने ऊंचे शौक के चलते थानाक्षेत्र में अवैध वसूली व लूट जैसे अपराधों को अंजाम देने लगा। जिसकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा उसकी हिस्ट्रीशीट भी खोली गई। सनी के खिलाफ थाने में 13 मुकदमें दर्ज हैं। जिनमें जेल जाने के बाद वहां से छूटकर वह फिर घर नहीं पहुंचा। मौजूद समय में उसका केवल एक भाई पिंटू घर पर रहता है। जबकि मां का पता नहीं है। वहीं भाई मंगल सिंह की भी मौत हो चुकी है।अतीक और अशरफ की मौत के बाद हाई अलर्ट कर दिया गया। इसके बाद शहर समेत पूरे जिले में पुलिस वाहनों की चेकिंग में जुटी रही। वहीं खबर आई कि इसमें एक युवक सनी हमीरपुर का शामिल है। जिसको लेकर पुलिस सनी के पते की तलाश में जुटी रही।आपको बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को महज 18 सेकंड के भीतर मौत की नींद सुला दिया गया। शूटरों ने दोनों के पुलिस जीप से उतरने के 32वें सेकंड में पहली गोली दागी। इसके बाद लगातार कुल 20 गोलियां दागीं और 50वें सेकंड तक माफिया भाइयों का काम तमाम हो चुका था।
अतीक व अशरफ को 10.36 मिनट पर लेकर पुलिस कॉल्विन अस्पताल के गेट पर पहुंची। 10.37 मिनट और 12 सेकंड पर दोनों पुलिस जीप से नीचे उतर चुके थे। इसके बाद पुलिस उन्हें लेकर अस्पताल के भीतर जाने लगी। ठीक 32वें सेकंड यानी 10.37 मिनट और 44 सेकंड पर शूटरों ने पहली गोली दागी। इसके बाद ताबड़तोड़ 20 राउंड फायर अतीक और अशरफ को निशाना बनाकर किए गए। 18 सेकंड में वारदात को अंजाम देकर शूटर अपने मकसद में कामयाब हो चुके थे। 10.38 मिनट और 02 सेकेंड पर अतीक और अशरफ दोनों लहूलुहान होकर जमीन पर लुढ़के पड़े थे और उनके शरीर बेजान हो चुके थे।
