मानक नगर थाना क्षेत्र में अपने माइके में रह रही एक विवाहिता ने अपने ससुरालियों पर दहेज में कार नहीं पूरी होने पर प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पति सास, नन्द, नन्दोई के खिलाफ दहेज़ प्रथा एवं उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
मानक नगर थाना प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित 559 ख / 200 श्रीनगर आलमबाग में रहने वाली पीडिता रंजना शर्मा पत्नी प्रतीक भट्ट पुत्री स्व राजेन्द्र कुमार शर्मा के मुताबिक उसकी दो वर्ष पूर्व 2021 में फरवरी माह में प्रतीक भट्ट पुत्र स्व हरीश चन्द्र निवासी फ्लैट संख्या-सी-1102 कासा ग्रीन, इक्जार्टिका सेक्टर-17,वृन्दावन योजना लखनऊ के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी। पीडिता के मुताबिक शादी में ससुराल वालों की मांग पर उसके पिता ने लगभग 25 लाख रुपया खर्च किया था। पीडिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में सास, ऊषा देवी, नन्द प्रगति शर्मा व नन्दोई कुलदीप शर्मा शादी में कम दहेज लाने को लेकर तथा कार न देने के कारण प्रताड़ित कर उसके संग मार पीट करते थे और शारीरिक मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे । बीते 25 फरवरी 2023 को सुबह 8 बजे पीडिता के पति व सास सहित नंद प्रगति शर्मा ने दहेज में कार न मिलने को मारपीट कर घर से पहने कपड़े में भगा दिया। वही पीडिता के मुताबिक उसने अपने मायके जाकर मां तथा भाई को आपबीती बताया तो वे सभी लोग उसे साथ लेकर ससुराल गये किन्तु ऊषा देवी तथा प्रगति शर्मा ने मेरी मां को गालियां देने के साथ जान से मारवा देने की धमकी देने के साथ पीडिता का सारा जेवर कपड़े रख लिया है। पति व ससुरालीजनों की दहेज़ मांग से त्रस्त हो पीड़िता ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ससुरालीजनों के खिलाफ मारपीट धमकी गाली गलौज समेत दहेज़ प्रथा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।