आलमबाग खबर दृष्टिकोण | कृष्णा नगर के वीआईपी मार्ग पकरी पुल निकट हिन्द नगर प्राथमिक विद्यालय जोन एक नगर क्षेत्र कासिमपुर पकरी विराट नगर आलमबाग को तोड़कर नवनिर्मित करने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग द्वारा पास है जिस निर्माण कार्य के लिए 11 लाख 21 हजार का फंड जारी कर दिया गया है | जिसका कार्य ठेकेदार धनंजय सिंह यादव को आवंटित किया गया है | वहीं इस निर्माण कार्य के दौरान प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चो के लिए विद्यालय के निकट ही एक बेसमेंट किराये पर लेकर कक्षाएं चलाया जा रहा है | मंगलवार सुबह ठेकेदार द्वारा स्कूल का निर्माण कार्य कराते समय स्थानीय पार्षद अरविन्द यादव अन्य लोगो संग निर्माण कार्य का विरोध करने लगे और कहने लगे की इस स्कूल का निर्माण कार्य स्कूल के निकट ही नगर निगम की जमीन बताकर उसपर करने को कहा जिसपर ठेकेदार ने कहा कि उसे जहाँ का ठेका आवंटित हुआ है वहीँ निर्माण करेगा और इसकी जानकारी स्कूल प्रधानाचार्या अनुपम यादव को दी | मौके पर पहुंची स्कूल प्रधानाचार्या ने खंड शिक्षा अधिकारी नन्द कुमार को पुरे मामले से अवगत कराया और उक्त जमीन को विवादित बताया जिसपर पार्षद अरविन्द यादव ने कहा कि दो दिन के समय में वह लेखपाल को बुलवाकर जमीन की नापी करा देंगे तब तक स्कूल का निर्माण कार्य स्थगित रखे | प्रधानाचार्या अनुपम यादव ने बताया कि इस विद्यालय में कूल 68 बच्चे पढाई करते है विद्यालय पूर्णतः रूप से जर्जर हो गया था जिसे तोड़कर पुनः निर्माण कार्य का प्रस्ताव शिक्षा विभाग द्वारा पास हुआ था बजट आने पर बीते 25 जनवरी से स्कूल एक किराये के कमरे में स्थान्तरित कर स्कूल तोड़फोड़ का कार्य किया जा रहा है | फ़िलहाल दो दिनों के लिए कार्य स्थगित कर दिया गया है
