आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण कृष्णा नगर पुलिस ने गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को थाना क्षेत्र स्थित स्नेहनगर घनश्याम पंसारी की दुकान के बगल वाले रास्ते से एक कैरियर को पांच किलो अवैध गांजा संग गिरफ्तार किया गया है जो क्षेत्र में अवैध गांजा विक्री के कारोबार में लिप्त है । कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्त में आए तस्कर के पास मिले बैग में तलाशी के दौरान पांच किलो अवैध गांजा सहित गांजा बिक्री के 540 रुपये नगद बरामद हुआ है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना परिचय मोहित पुत्र नन्हे मूल निवासी ग्राम सिसोरी पोस्ट भैसी थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर हाल पता विशाल श्रीवास्तव का किराये का मकान संख्या 569च/410, प्रेमनगर थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ के रूप में दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए शातिर तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई कर जेल भेज दिया गया है।