मोहनलालगंज लखनऊ
राजधानी लखनऊ के कस्बा नगराम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष 9 अक्टूबर 2022 को जुबेर खान साहब के संरक्षक में 12 रवि अव्वल का जुलूस बड़ी धूमधाम से नगराम की गलियों में निकाला गया आपको बता दें कि कस्बा नगराम में 2016 जुबेर खानसाहब प्रतिनिधि मोहम्मद सुफियान मोहम्मद सभासद प्रत्याशी पप्पू मिस्त्री इमरान खान सुल्तान खान मोहम्मद फरीद पप्पू हाशमी हाफिज आलमगीर इसहाक कुरैशी रिजवान कुरैशी शकील कुरेशी काजी अनस साजिद हाशमी सोहेल खान पत्रकार तुफैल खान बुद्धू टेलर के संरक्षक में 12 रवि अव्वल का जुलूस बड़ी धूमधाम से नगराम की गलियों में निकाला गया मोहल्ला सैयद वाले से काजी साहब के मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी नगराम की गलियों में बड़ी धूमधाम से निकाला गया जिसमें हिंदू मुस्लिम की एकता देखने को मिली बड़ी शांति पूर्वक हजारों की संख्या में जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया