खबर दृष्टिकोण लखनऊ | सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र से कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर फर्जी भुमालिक बन जमीन की रजिस्ट्री करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया है |
सुशांत गोल्फ सिटी प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मुजफ्फरनगर घुसवल लखनऊ निवासी राकेश वर्मा पुत्र इंदल ने अप्रैल माह में शिकायत किया था कि उसकी जमीन का वर्ष 2006 में फर्जी व्यक्ति को राकेश बनाकर रजिस्ट्री कर दिया गया था जिसकी जानकारी उसे अब हुई है पीड़ित की शिकायत पर कूटरचित दस्तावेजो के आधार पर धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को तलाश किया जा रहा था वहीँ मंगलवार को खुर्दही बाजार जाने वाली सड़क से मुकदमे में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है | पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने अपना परिचय मंगलू पुत्र स्व गोकुल प्रसाद निवासी मलुकपुर थाना सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ के रूप में दिया है | आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्यवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है |