Breaking News

गरीब अनपढ़ किसान की मदद मे उतरा अभा लोधी महासभा

 

जालसाजों ने अनपढ़ किसान की 4 बीघा जमीन धोखे से दान में लिखा हड़पी किसान की जमीन

 

 

 

आलमबाग ,

 

कानपुर रोड एलडीए कालोनी आशियाना स्थित अखिल भारतीय लोधी महासभा के प्रदेश कार्यालय पर बुधवार दोपहर पहुंचे गरीब किसान परिवार ने लोधी समाज कार्यालय की चौखट पर दस्तक दे दबंग भू माफियाओं के खिलाफ लोधी महासभा के पदाधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने किसान को न्याय दिलाने की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ने का आश्वासन दिया है। सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के थाना क्षेत्र काकोरी में दबंग जालसाज ने एक अनपढ़ किसान की चार बीघे जमीन को दान के नाम पर खुद के पक्ष में बैनामा करा लिया । मामले की जानकारी होने पर सदमे में आए किसान ने न्याय की गुहार में दर दर की ठोकरें खानी पड़ी । खुद को न्याय न मिलता देख मुख्यमंत्री के जनता दरबार में फरियाद लगाई जहां कमिश्नर के आदेश के बाद मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन न्याय नही मिला ।

 

लोधी महासभा के कार्यालय पहुंचे काकोरी इलाके के चकौली गांव में रहने वाले अनपढ़ किसान राम आसरे ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि दबंग जालसाजों ने 15 सौ स्क्वायर फीट जमीन की रजिस्ट्री कराने की बात कह कूटरचित तरीके से किसान की चार बीघा जमीन दान के नाम पर लिखवा ली । मामले की जानकारी होने पर सदमे में आए पीड़ित किसान राम आसरे ने अपनी जमीन वापस पाने के लिए दर दर भटक कर थाने व सक्षम अधिकारियों के कार्यालय व अपनी फरियाद लेकर आगे पीछे चक्कर काटने लगा लेकिन पैसे की शोहरत और ऊंची पहुंच के कारण दबंग जालसाजों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई । थके हारे पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में पहुंच कर अपनी पीड़ा व्यक्त की । मुख्यमत्री दरबार में मौजूद अधिकारियों की सलाह पर पीड़ित ने लिखित प्रार्थना पत्र दिया । पीड़ित किसान के प्रार्थना पत्र पर कमिश्नर लखनऊ के आदेश पर थाना काकोरी में मुकदमा पंजीकृत किया गया । मुकदमा पंजीकृत होने के लगभग दो हफ्ते बाद भी कोई कार्रवाई न होती देख पीड़ित किसान अपने परिवार संग लोधी महासभा कार्यालय पहुंचा । जहां किसान की पत्नी ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी के भांजे पिंटू राजपूत ने जालसाजी कर उनके अनपढ़ पति से चार बीघा जमीन दान के नाम पर लिखवा ली । मामले की जानकारी होने पर जालसाज के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र दिया लेकिन ऊंची पहुंच के कारण जालसाजों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई । लोधी महासभा के महामंत्री दिनेश लोधी ने पीड़ित किसान को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया । वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी का कहना है कि उपरोक्त मामले की न तो मुझे कोई जानकारी है और न ही मेरा कोई लेना देना है । गलत करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर उचित सजा देने की जरूरत है ।

About Author@kd

Check Also

लापरवाह स्कूलों पर कार्रवाई को जारी हुआ जेसीपी का फरमान 

    ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ संवाददाता लखनऊ लखनऊ।जेसीपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित वर्मा ने अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!