रिपोर्ट गीता राजपूत
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सीतापुर आर.पी. सिंह द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु अवैध असलहों की रोकथाम के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी नगर व क्षेत्राधिकारी लहरपुर के नेतृत्व में क्रमशः थाना रामकोट व थाना लहरपुर पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ करते हुए कुल 03 अभियुक्तगणों को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिनके कब्जे से मौके से 32 अदद निर्मित/अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र, 10 कारतूस एवम् अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भारी मात्रा में बरामद हुए है। उक्त दोनो अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों की बरामदगी के संबंध में क्रमशः थाना रामकोट पर मु0अ0सं0 029/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट व थाना लहरपुर पर मु0अ0सं0 24/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर अपराधी है, जो पूर्व में भी अवैध शस्त्र निर्माण/विक्रय जैसे अपराधों में लिप्त रहे हैं एवम् अवैध शस्त्र निर्माण/विक्रय का कार्य करते हैं। अभियुक्तगणों द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति के संबंध में सूचना/साक्ष्य संकलित कर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अवैध शस्त्र फैक्ट्री की बरामदगी से जनपद में अवैध असलहों के प्रयोग में प्रभावी नियंत्रण संभव हो सकेगा। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी।
विवरण थाना रामकोट—-
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामकोट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अभियुक्त छोटकन्ने उर्फ संदीप पुत्र रामहेत निवासी मंसूरपुर नेवादा थाना रामकोट सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए ग्राम मंसूरपुर के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मौके से कुल 9 अदद देशी तमंचा 12 बोर व 6 अदद अर्ध निर्मित तमंचा 12 बोर व 1 अदद अर्धनिर्मित तमंचा 315 बोर, 1 अदद अर्ध निर्मित लकड़ी (ठीहा), 2 अदद आधी बनी हुई बाडी लोहा 1 अदद खोखा कारतूस 12 बोर व 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व तमंचा बनाने/मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए है। उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना रामकोट पर मु0अ0सं0 029/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-
• मु0अ0सं0 029/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट,थाना रामकोट सीतापुर
अभियुक्त का नाम व पता-
• छोटकन्ने उर्फ संदीप पुत्र रामहेत निवासी मंसूरपुर नेवादा थाना रामकोट सीतापुर
बरामदगी विवरण–
1. 09 अदद निर्मित अवैध तंमचा 12 बोर
2. 06 अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे 12 बोर
3. 01 अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे 315 बोर
4. 02 खोखा कारतूस
5. अवैध शस्त्र बनाने व मरम्मत के उपकरण।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम थाना रामकोट– उ0नि0 श्री मो0 रफीक ,उ0नि0 श्री रोहित दुबे, हे0का0 विमलेश द्विवेदी, हे0का0 दशरथ यादव, का0 धीरज कुमार, का0 विशेष प्रताप सिंह, का0 कपिल दुबे, का0 ध्रुवराज चन्देल
अभियुक्त छोटकन्ने उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 365/2000 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना महोली जनपद सीतापुर
2. मु0अ0सं0 147/2019 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना रामकोट जनपद सीतापुर
3. मु0अ0सं0 75/2021 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर
4. मु0अ0सं0 29/2022 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना रामकोट जनपद सीतापुर
विवरण थाना लहरपुर—-
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण में एवम् क्षेत्राधिकारी लहरपुर के नेतृत्व में थाना लहरपुर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 02 अभियुक्तों 1.राजेश पुत्र जंगलीदास 2.रमेश पुत्र जंगलीदास निवासीगण ग्राम इब्राहिमपुरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर को अवैध शस्त्रों का निर्माण करते हुए हुए ग्राम सैतियापुर के पास से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से मौके से कुल 5 अदद तमंचा 12 बोर, 6 अदद तमंचा 315 बोर, 5 अदद अद्धी 12 बोर, 5 अदद जिदा कारतूस 315 बोर, 2 अदद खोखा कारतूस 12 बोर, 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व शस्त्र बनाने मरम्मत करने के उपकरण बरामद हुए है। । उक्त अवैध शस्त्र फैक्ट्री बरामदगी के संबंध में थाना लहरपुर पर मु0अ0सं0 24/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं025/22 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 26/22 धारा धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 24/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
2. मु0अ0सं0 25/22 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
3. मु0अ0सं0 26/22 धारा धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पता-
1. राजेश पुत्र जंगलीदास निवासी ग्राम इब्राहिमपुरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
2. रमेश पुत्र जंगलीदास निवासी ग्राम इब्राहिमपुरवा थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
बरामदगी विवरण–
• 5 अदद तमंचा 12 बोर
• 6 अदद तमंचा 315 बोर
• 5 अदद अद्धी 12 बोर
• 5 अदद जिदा कारतूस 315 बोर
• 2 अदद खोखा कारतूस 12 बोर
• 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
• शस्त्र बनाने के उपकरण
अभियुक्त राजेश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 92/19 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
2. मु0अ0सं0 24/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
3. मु0अ0सं025/22 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
अभियुक्त रमेश उपरोक्त का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 310/20 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी
2. मु0अ0सं0 24/22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
3. मु0अ0सं026/22 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट थाना लहरपुर सीतापुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम थाना लहरपुर– प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह, उ0नि0 जयप्रकाश यादव,
उ0नि0 अशोक कुमार सोनकर, उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, हे0का0 अवधेश कुमार यादव, आरक्षी महेन्द्र तिवारी, आरक्षी विनय पटेल, आरक्षी युसुफ अली, आरक्षी अर्पित विश्नोई, आरक्षी मनोज कुमार, आरक्षी नितेश कर्दम, आरक्षी दशरथ



