Breaking News

यूक्रेन में फसे व्यक्तियों की सूची शासन ने की जारी

 

 

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन स्तर पर उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार निम्न व्यक्ति/छात्र जो वर्तमान में यूक्रेन देश में फंसे हुए है, वह निम्नवत है। उन्होंने बताया कि 1. छाया यादव पुत्री श्री चरन सिंह यादव, एम०बी०बी०एस०, विंटीशीय(यूक्रेन), मो०नं० 380930652759, 2. विकास गुप्ता पुत्र श्री रामकुमार गुप्ता, एम०बी०बी०एस०, मैट्रोसिटी खारकीव(यूक्रेन), मो०नं० 380950680504, 3. सृष्टि सिंह पुत्री श्री अशोक कुमार सिंह(जिला महिला चिकित्सालय उरई), एम०बी०बी०एस०, National Pirogov Memorial Medical University(यूक्रेन),मो०नं० 919129199038 है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त के अतिरिक्त जनपद स्तर पर निम्न व्यक्तियों के संबंध में जनपद स्तर पर यूक्रेन देश में फंसे होने की सूचना उनके अभिभावकों द्वारा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि 1. श्री नरेंद्र कुमार पुत्र श्री लोटनराम निवासी मुह० रामनगर उरई थाना उरई जनपद जालौन(उ०प्र०), मो०नं० 6392415442,8423148412, पाल्य का नाम श्री राहुल कुमार पुत्र श्री नरेंद्र कुमार मैकोलाइफ शहर यूक्रेन, एम०बी०बी०एस० छात्र, 2. श्री महेंद्र कुमार रायक्वार निवासी तुलसी नगर उरई थाना उरई जनपद जालौन(उ०प्र०), मो०नं० 9450292116, 9415153099, पाल्य का नाम श्री मुकुल राय पुत्र श्री महेंद्र कुमार रायक्वार नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी यूक्रेन, एम०बी०बी०एस० छात्र है। उन्होंने बताया कि जनपद जालौन के यूक्रेन में फंसे व्यक्तियों/छात्रों से संबंधित सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु जनपद मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय उरई में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसमे दूरभाष नंबर- 05162-259999 एवं मो०नं० 9454416363 स्थापित किए गए है तथा चक्रानुक्रम में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि यदि उपरोक्त व्यक्तियों/ छात्रो के अतिरिक्त अन्य कोई व्यक्ति/छात्र यूक्रेन देश में किसी प्रयोजन से गया हुआ है और वर्तमान में यूक्रेन देश में फंसा हुआ है, उसकी सूचना तत्काल उक्त दूरभाष/मोबाइल नम्बर पर दी जा सकती है तथा कंट्रोल रूम में सूचना संसूचित न हो पाने की स्तिथि में अधोहस्ताक्षरी के मो०नं० 9454417548 एवं अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) मो०नं० 9454417619 पर उपलब्ध कराई जा सकती है, ताकि यूक्रेन देश में फंसे व्यक्तियों/छात्रों से संबंधित सूचना शासन को प्रेषित की जा सके और उनकी सुरक्षा के संबंध में शासन द्वारा समुचित प्रबंध सुनिश्चित किए जा सके।

About Author@kd

Check Also

उत्तर प्रदेश: पत्रकारों के ऊपर हमले और मुकदमे की धमकियां बढ़ गई हैं

    एक हफ्ते पहले इंदिरा नगर थाने में लोहे की राॅड से किया था …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!