देवरिया सदर कोतवाली के ग्राम पिपरपांती मे शुक्रवार की शाम में पूर्व प्रधान मोहन यादव, शोहन यादव,इनके भांजे आशुतोष यादव जो अनेक मामलों का में गमभीर अपराधी है यह आपस में वीरबहादुर यादव से मारपीट किये और ये लोग गांव के फडणवीस मिश्र के घर जाकर उनके घर के पर गालियां देने लगें और देवेश मिश्र को जान से मारने की धमकी देने लगें । इस मामले को लेकर ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना ने के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर तत्यकाल कार्यवाही करनें की मांग किया। जिलाध्यक्ष देवेंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार में आय दिन ब्राह्मणों पर अत्याचार हो रहा है और प्रशासन मौन होकर मुकदर्श बनी हुई है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर दो दिन के अंदर मोहन यादव, सोहन यादव, व आशुतोष यादव पर पुलिस प्रशासन कानून कार्यवाही नहीं करती हैं तो ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना रा.सड़क पर उतर कर आक्रामक प्रदर्शन करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी इस दौरान देवेश फणीस मिश्र, मंडल संयोजक पं राहुल शुक्ल, पं मोनू तिवारी ,पिंटू पांडे, चंदन पांडे, विपीन मणी,अलपसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एडवोकेट मेराज अहमद आदि संख्या में लोग मौजुद रहे
