Breaking News

सवार वन विभाग की टीम पर बाघिन का हमला

बिजनौर, बिजनौर जिले के अमानगढ़ टाईगर रिजर्व में गश्त को निकली वन विभाग की जिप्सी पर एक बाघिन ने अचानक हमला कर दिया। बाघिन के हमले में रेंजर समेत पांच वनकर्मी सकुशल बच गए, जबकि बाघिन ने जिप्सी के बंपर का आधा हिस्सा उखाड़ दिया। बाघिन की तलाश को ट्रैप कैमरे लगा दिए गए है। बाघिन के हमले की सूचना से हड़कंप मच गया।अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के रेंजर राकेश कुमार शर्मा सरकारी जिप्सी से चार अन्य वन्य कर्मियों के साथ शनिवार को जंगल में निकले थे। अचानक जंगल में एक बाघिन ने उनकी जिप्सी के अगले हिस्सा पर हमला कर दिया। इस हमले में किसी भी वनकर्मी को कोई चोट नहीं लगी, किंतु जिप्सी के अगले हिस्से पर लगा आधा वाहन जरूर टूटकर गिर गया। रेंजर की सूचना पर डीएफओ एके पटेल समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, और घटना की जानकारी हासिल की।डीएफओ के अनुसार अचानक बाघिन आक्रामक होने के कारण और उसके आचार व्यवहार को जानने के लिए क्षेत्र में पांच ट्रैप कैमरे लगाए गए है। वहीं अमानगढ़ टाईगर रिज़र्व के निकट रहने वाले ग्रामीणों से आह्वान किया, कि वह टाइगर रिजर्व में प्रवेश ना करें और अपने खेतों तक आवाजाही में सावधानी बरतें। डीएफओ ने ग्रामीणों से यह भी आह्वान किया, कि यदि उनके खेतों अथवा आबादी के निकट बाघ/ बाघिन की उपस्थिति मिलती है, तो तत्काल वन विभाग को सूचित करें, ताकि बाघ अथवा बाघिन को जंगल में खदेड़े जाने की कार्रवाई अमल में लाई जा सके।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!