खबर दृष्टिकोण
ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर । जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राज कुमार ने बताया कि जनपद सीतापुर में लोक सभा समान्य निर्वाचन मतदान प्रतिशत बढाने के लिए शुक्रवार को विकास भवन परिसर में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसे जिला विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र प्रजापति, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राज कुमार व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने हरी झन्डी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली विकास भवन परिसर से ऑख अस्पताल, तरणताल, जीआईसी चौराहा व कोतवाली होते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में सकुशल सम्पन्न हुयी, जिसमें जिला स्वीप आईकान दिनेश कुमार व बड़ी संख्या में दिव्यांग बन्धु एवं विभागीय कर्मचारी कमलेश कुमार वरिष्ठ सहायक, गजेन्द्र सिंह कम्प्यूटर आपरेटर, अंकित शुक्ला, इस्तियांक अली, बन्दू मौर्या तथा स्वैच्छिक संस्था माया मानसिक एवं बधिर विद्यालय, सीतापुर के प्रबन्धक प्रमोद कुमार मिश्रा एवं सरोज मिश्रा प्रधानाध्यापिका आदि उपस्थित रहे। जागरूकता अभियान में दिव्यांगजनों ने दिव्यांगजनो ने ठाना है, शतप्रतिशत मतदान कराना है। कोई भी मतदाता छूट न जाये, मताधिकार का फर्ज निभाये। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो तथा वृद्ध, युवा, महिला, दिव्यांग, चलो करें सब मिलकर मतदान जैसे स्लोगन के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान बढ़ाने की अपील की है।
