सरोजनीनगर खबर दृष्टिकोण । बंथरा क्षेत्र में बुधवार को हाई वोल्टेज विद्युत लाइन के तारों से निकली चिंगारी ने एक किसान के खेत में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना फायर स्टेशन को दी। लेकिन जब तक दमकल गाड़ी मौक पर पहुंचती तब तक आसपास खेतों में खड़ी 10 किसानों की करीब 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बंथरा इलाके के हसन खेड़ा, भटगांव निवासी सत्यनारायण के खेतों के ऊपर से 11 हजार वोल्टेज विद्युत लाइन गुजरी है। बताते हैं कि बुधवार अपराहन करीब 1 बजे तेज हवा से विद्युत लाइन के तार आपस में टकरा गए और उनसे निकली चिंगारी सत्यनारायण के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में जा गिरी। कुछ ही देर में खेत से तेज धुआं और आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटे देख ग्रामीणों ने आनन-फानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी और खुद बाल्टियों से आग बुझाने जुट गए। लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली बल्कि कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और धीरे-धीरे सत्यनारायण के खेत के आसपास रामचंद्र, हीरालाल, शांति, रानी, रामनरेश, नरेंद्र, राजेंद्र, शमशेर और शमा परवीन के खेतों में भी खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं घटना की सूचना के बाद जब तक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक रामचंद्र के खेत में खड़ी 6 बिस्वा, हीरालाल की तीन बिस्वा, शांति की आठ बिस्वा, रानी की 9 बिस्वा, रामनरेश की 12 बिसवा, सत्यनारायण की डेढ़ बीघा, नरेंद्र की डेढ़ बीघा, राजेंद्र की डेढ़ बीघा, शमशेर की तीन बिस्वा और शमा परवीन की करीब 8 बिस्वा गेहूं की खड़ी फसल धू-धू कर जल गई। हालाकि बाद में पहुंची दमकल की 3 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।