रोहितसोनी जिला संवाददाता जालौन उरई
जनपद जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में झांसी जाने के लिए वाहन का इतंजार कर रहे परिवार को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। जिसमें 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गए। जिन्हें झांसी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
जनपद जालौन के उरई शहर कोतवाली अंतर्गत इंद्रा नगर में रहन वाला श्रीकांत प्रजापति अपनी पत्नी अर्चना और 11 वर्षीय बेटे वंश प्रजापति समेत अन्य सदस्यों के साथ झांसी आ रहा था। जिसके लिए वह झांसी-कानपुर मार्ग पर राठ बाईपास के पास पहंुचा। जहां वह सभी ई-रिक्शा से उतरकर वाहन का इंतजार करना शुरु कर ही रहे थे कि तभी कानपुर से झांसी की ओर एक तेज गति से कार आती हुई नजर आई। इससे पहले वह कुछ समझते उसने पहले एक गुमटी में टक्कर मारी। इसके बाद उसके परिवार के सदस्यों में टक्कर मार दी। जिससे वहां चीख-पुकार मच गई.
इस हादसे में सभी घायल हो गए। घायलावस्था में सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से झांसी मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। यहां वशं की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और परिवार के अंदर सदस्य घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने वंश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
