खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
दुदही /कुशीनगर । मामला विकासखंड दुदही के अंतर्गत ग्राम पंचायत जंगल लाल छपरा की है जहां 4 साल पहले पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। इसके साथ ही इस गांव में कुल आठ मोहल्ले हैं जहां पर पानी की पाइपलाइन की व्यवस्था भी पुरी कर ली गई है। ग्राम पंचायत में हजारों घर है लेकिन पूरे क्षेत्र में कहीं भी पानी पीने के लायक नहीं बचा है कहीं का भी पानी शुद्ध नहीं है। जल जीवन मिशन के तहत इस पानी टंकी के माध्यम से हर घर जल पहुंचने की योजना है लेकिन 4 वर्ष गुजर गए आज तक पानी टंकी का संचालन नहीं किया जा सका है। खलिहान की जमीन पर बना यह पानी टंकी अब विवादों में गिरा हुआ है जिसे लेकर प्रशासन भी लापरवाह बनी हुई है। विवादित जमीन पर बनी यह पानी टंकी भंगार हो रही है लेकिन जिम्मेदारों में कोई सतर्कता नहीं दिख रही जिसकी वजह से इस समस्या का समाधान किया जा सके। ग्रामीणों का आरोप है कि विवादित जमीन पर बने इस पानी टंकी के आसपास कुछ घर है जिनमें से सिर्फ दो घरों पर स्थानीय लेखपाल और ग्राम प्रधान के मुहर के साथ नोटिस भिजवाया गया है लेकिन यह सिर्फ दिखावा है। ग्राम पंचायत के इस क्षेत्र में जन प्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता है।