लखनऊ खबर दृष्टिकोण | लखनऊ के अलग अलग थाना क्षेत्रो में एक युवक व एक विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली | सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों का पंचनामा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |
चिनहट पुलिस के मुताबिक लोहिया अस्पताल प्रशासन द्वारा मृत युवक लाये जाने की सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस को जानकारी हुआ कि थाना क्षेत्र के पक्का तालाब थाना चिनहट निवासी सोनू कन्नौजिया (32) पुत्र स्व राम हरक कन्नौजिया जो कि पेशे से धोबी का काम करता था बीती अर्धरात्रि अपने कमरें में पंखे से गमछे का फंदा बनाकर फांसी लिया, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लाया गया था, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीँ रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम रसुलपुर में सोमवार सुबह विवाहिता प्रीति यादव (35) पत्नी बालेन्द्र यादव ने अपने घर के कमरे में लगे पंखे के कुण्डे से कपड़े का फंदा बनाकर फांसी
लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जिसकी सूचना परिजनों ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | मृतका के पति के मुताबिक वह सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता है परिवार में दो बेटे व एक पुत्री है |