रायबरेली – विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फिरोजगांधी डिग्री कालेज में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी-प्रथम के तीसरे दिन का प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया। आयोजित प्रशिक्षण में कुल 1600 कर्मियों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से दोनो पालियों में 15 पीठासीन अधिकारी एवं 16 मतदान अधिकारी-प्रथम कुल 31 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चैरसिया द्वारा सभी अनुपस्थित कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वह 03 फवरी 2022 को फिरोजगांधी डिग्रीे कालेज रायबरेली में उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण न प्राप्त करने की दशा में सम्बन्धित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अन्तर्गत विधिसम्मत कार्यवाही की जायेगी।
संवाददाता अमरेन्द्र यादव