आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | आशियाना थाना क्षेत्र सोमवार दोपहर स्कूल से मासूम बेटे को लेकर अपने घर लौट रहे पिता मार्ग पर बिखरे मलबे के कारण उनकी मोटरसाइकिल उसमे फंस कर अनियंत्रित हो पलट गई जिससे पिता पुत्र गंभीर रूप से चोटिल हो गए निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पिता ने स्थानीय थाने पर पहुंचकर ठेकेदार के खिलाफ लिखित शिकायत की है | शिकायत पर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है |
छुआरा खेड़ा न्यू गड़ौरा निवासी अर्जुन लोधी के मुताबिक उनका 12 वर्षीय बेटा शिवराज लोधी सेक्टर पी एक निजी स्कूल में कक्षा सात का छात्र है | सोमवार दोपहर लगभग 2:00 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर वह रोज की तरह अपने बुलेट मोटरसाइकिल से लेकर घर वापस जा रहे थे कि सनराइज आपर्टमेंट से टीपी नगर वाले मार्ग पर ठेकेदार जगन गुप्ता एक मकान का निर्माण कार्य करवा रहा और मलबा मोरंग सड़को पर ही बिखेर रखा है जिसकारण उनकी बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और गिरने से उनके गर्दन व हाथ पैरो पर चोटे आ गई वहीं इस घटना में उनके मासूम बेटे का हाथ टूट गया है | स्थानीय लोगो की मदद से घायल पिता पुत्र को नजदीकी निजी अस्पताल में इलाज कराया गया जिसके बाद पिता ने आशियाना थाने पर पहुंचकर ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगा लिखित शिकायत की है | पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मामले की जाँच में जुटी है |