बंद मकान की रेकी करके गैंग बनाकर घटना को अंजाम देते थे
लखनऊ । सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार के दिन थाना प्रभारी सरोजनी नगर संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में थाना सरोजनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में, हाइडल चौकी इंचार्ज अमरेश सिंह कांस्टेबल राहुल सिंह ने अजीत पाल उम्र 22 वर्ष पुत्र स्वर्गीय मनोज पाल निवासी थाना सरोजनी नगर सूरज सोनी उर्फ राजू राजकुमार सोनी निवासी थाना रामपुर जिला सीतापुर वर्तमान पता अमौसी थाना सरोजनी नगर चौकी गौरी क्षेत्र से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दोनो अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं । पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया हम लोग गैंग बनाकर बंद मकानों की रेकी करते हैं फिर इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते हैं । हमारा एक साथी दीपक उर्फ सत्यम यादव पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम मजरा थाना काकोरी जनपद लखनऊ के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं । सरोजनी नगर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य ने बताया दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक अन्य साथी फरार है उसकी तलाश जारी है अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई । और अगले साथी की तलाश जारी है जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा ।
