Breaking News

स्वपा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में उप मुख्यमंत्री सहित 

 

जानी मानी हस्तियों ने की शिरकत ।

 

लखनऊ । स्ववित्तपोषित विद्यालय प्रबन्धक एसोसिएशन उ0 प्र 0 द्वारा एक निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ,कार्यक्रम का प्रारम्भ उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक उ0प्र0सरकार एवं नीरज सिंह चैयरमैन फिक्की उत्तर प्रदेश के चेप्टर के स्वागत समाहरोह से हुई ।एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी व सचिव लालमणि यादव ने मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित मंचासीन समस्त अतिथियों को अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ पुष्पगुच्छ देकर व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया समारोह में संस्था के आमंत्रण पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, प्रदेश सचिव एस के द्विवेदी,ने पत्रकार साथियों के साथ कार्यक्रम के शुभारंभ के पश्चात सरस्वती जी की तस्वीर पर पुष्प वर्षा की उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक व फिक्की के चैयरमैन नीरज ने मंचासीन साथियों के साथ सरस्वती तस्वीर के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम को प्रारम्भ करवाया संस्था के पदाधिकारियों ने स्कूल प्रबन्धकों को होने वाली कई परेशानियों से अवगत कराया जिस पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक व फिक्की के चेयरमैन नीरज सिंह ने कहा आप द्वारा की गई उचित माँग पर गहन अध्य्यन किया जाएगा सम्भव आवश्यकता अनुसार प्रयास रत रहने का आश्वासन भी दिया ।ईसी क्रम में नन्हे मुन्हें बच्चों ने देश हित मे रंगारंग प्रस्तुति कर समा बाँध दिया ,उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्कूल प्रबंधको सहित सभागार में उपस्थित सभी सम्भ्रांत जनो के साथ जम कर खेलीं फूलों की होली सभी न गुझिया खिलाकर एकदूसरे का मुंह मीठा कराया व होली की बधाई दी ।समाहरोह को सफल बनाने में एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ,महामंत्री आलोक पांडेय, प्रवक्ता राहुल सेन सक्सेना ,सचिव लालमणि यादव ,मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत तिवारी सहित तमाम सम्भ्रांत स्कूल प्रबन्धको ने अपनी अहम भूमिका निभाई और एकजुटता का परिचय दिया ।

About Author@kd

Check Also

ब्रज की रसोई: लखनऊ में जरूरतमंदों के लिए अनुकरणीय सेवा

  ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ। लखनऊ। इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा समाज के वंचित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!