Breaking News

धोखाधड़ी करके रुपये ठगने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 

 

रायबरेली जिले के थानों में पुलिस और दलालों के बीच जमकर ठगी का खेल चल रहा है अक्सर थानों पर दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। जी हां यह हम नहीं कह रहे हैं दरअसल लालगंज कोतवाली मे एक मामला सामने आया है जिसमें लालगंज सीओ अंजनी कुमार चतुर्वेदी का पीआरओ बताकर दो लड़कों ने ठगी कर ली। बताया जा रहा है कि हरिजन एक्ट के मामले से एक व्यक्ति का नाम हटाने के लिए लालगंज के दीपेमऊ गांव के रहने वाले शिवम सिंह और कुम्हरौड़ा निवासी शिवम दिक्षित ने लालगंज सीओ का पीआरओ बनकर ₹30000 ठग लिए जब नाम नहीं हटा तो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर पूरी घटना का जिक्र किया जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए। अभियुक्त शिवम दिक्षित पुत्र संतोष दिक्षित निवासी ग्राम पुरे अमृत मजरे कुम्हरौड़ा को मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित धोखाधड़ी पूर्वक लिए गए रुपए में ₹15000 बरामद हुए तथा दूसरे की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दी लालगंज सीओ ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दो युवकों ने हरिजन एक्ट के मामले में नाम हटाने के नाम पर पीआरओ बनकर ठगी की थी एक को गिरफ्तार कर लिया है दूसरे की तलाश जारी है साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन शातिर युवकों ने कहां-कहां ठगी की है

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

error: Content is protected !!