मोहनलालगंज खबर दृष्टिकोण।
मोहनलालगंज पुलिस ने लंबे अरसे से दुष्कर्म व गैंगेस्टर की धारा में फरार एवं मुकदमे में गैर हाजिर चल रहा वारंटी अभियुक्त को न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि ग्राम कुढा थाना मोहनलालगंज निवासी अमित कुमार उर्फ भिन्ने पुत्र महादेव पासी को कोर्ट के आदेश पर बुधवार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है जिसमे अभियुक्त लंबे अरसे से गैर हाजिर चल रहा था जिनके विरुद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी के लिए गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।