भ्रष्टाचार पर सवालों के अंदेशे से ही अधिकारियों ने किया एक पत्रकार को प्रेस वार्ता से भगाने का प्रयास
हमीरपुर । एक वर्ष का कार्यकाल सहित वर्तमान योगी सरकार ने अब तक कुल 6 वर्ष पूरे किए । जिसके उपलक्ष्य में जनपद के प्रभारी मंत्री मनोहर लाल ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई। कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान प्रगतिशील प्रेस क्लब के सदस्य व दैनिक जनहित जागरण के जिला संवाददाता रवींद्र कुमार भारतवंशी को देख अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए। जनपद में फैले भ्रष्टाचार सहित चरमराई कानून व्यवस्था पर निर्भीक सवाल पूछे जाने का अंदेशा होते ही अधिकारियों ने उक्त पत्रकार को मीटिंग हॉल से बाहर करने असफल प्रयास भी किया। हालाकि प्रभारी मंत्री ने पत्रकार के सवालों को गंभीरता पूर्वक सुनकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया। प्रेसवार्ता के दौरान जनपद के साथ साथ दोनों विधानसभाओं के विकास पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल एक वर्ष पूर्ण होने तथा कुल 06 वर्ष के कार्यकाल पूरे होने के अवसर पर ” सुशासन, विकास और रोजगार, डबल इंजन की सरकार ” की थीम पर जनपद के प्रभारी मंत्री/ श्रम एवं सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश मनोहर लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रगतिशील प्रेस क्लब के सदस्य व जनहित जागरण के जिला संवाददाता रविंद्र कुमार भारतवासी ने प्रभारी मंत्री से जनपद में फैले भ्रष्टाचार व चरमराई कानून व्यवस्था पर सवाल करते हुए उन्हें जनपद की जमीनी रिपोर्ट से भी अवगत कराया। जिसे प्रभारी मंत्री ने गंभीरतापूर्वक सुनकर जांच उपरांत दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें जेल भेजने की बात कही। हालांकि पत्रकार रविंद्र कुमार को प्रेस वार्ता के दौरान देखते ही जनपदीय अधिकारियों के होश फाख्ता हो गए व भ्रष्टाचार सहित अन्य विभिन्न मुद्दों पर निर्भीक सवाल पूछे जाने के अंदेशे से अधिकारियों ने पत्रकार रविंद्र को मीटिंग हॉल से बाहर करने का भी असफल प्रयास किया जो मीडिया में चर्चा का विषय रहा।
